*बिग ब्रेक*
*सीबीआई टीम के छापे में रेल विभाग के लखनऊ मंडल के आर. डी. एस.ओ. लखनऊ के मुख्य सतर्कता निरीक्षक अबोध अग्रवाल को 40000 की रिश्वत लेते समय किया गया गिरफ्तार*
- *आर. डी. एस.ओ. लखनऊ के मुख्य सतर्कता निरीक्षक अबोध अग्रवाल को अपने विभाग में पोस्ट वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रविन्द्र दुबे के खिलाफ विभागीय कार्यवाही को रफा दफा करने के लिए रुपए चालीस हज़ार की रिश्वत लेते हुए सी.बी.आई टीम लखनऊ ने रंगे हांथ गिरफतार।*
*देर रात 11 बजे हुई है सीबीआई टीम की रेड में गिरफ्तारी*